Location: Ranka
रंका श्रावण मास के प्रथम दिवस और पहली सोमवारी को भगवान शंकर के जलाभिषेक को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओ की भारी भीड़ इस मौके पर तकरीबन सभी गांवों में स्थित शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक दुग्धाभिषेक एवं बिल्वाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा इसी क्रम में रंका शहर स्थित पुरानी अस्पताल सुनार मुहल्लाचौक के समीप शिव स्थान पर शिवलिंग स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया इस मौके पर आयोजित बृहद जलयात्रा में रंका शहर के भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तत्पश्चात संपूर्ण वैदिक विधान से आचार्य भोला नाथ पांडेय द्वारा शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा तथा विशेष पूजन एवं हवन के पश्चात बृहद भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह एवं झामुमो नेताओं ने भंडारा में कारसेवा कर भगवान का आशीर्वाद लिया। मौके पर आयोजन समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।