
Location: Ranka
रंका (गढ़वा): रामनवमी, नवरात्र, सरहुल और ईद-उल-फितर के मद्देनजर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रंका थाना में संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) रूद्र प्रताप ने की, जिसमें दोनों समुदायों से आपसी समन्वय के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई।
अतिक्रमण हटाने के निर्देश
बैठक में रंका शहर की मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण का मुद्दा भी उठा, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। इस पर एसडीओ ने अंचलाधिकारी को दो दिनों के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीजे पर सख्त पाबंदी
शोभायात्रा और जुलूस के दौरान उच्च न्यायालय के निर्देश के तहत डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने की अपील
प्रशासन ने सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह या अपुष्ट सूचना पर ध्यान नहीं देने और संयम बनाए रखने की अपील की।
अवैध शराब बिक्री की सूचना देने की अपील
त्योहारों के दौरान अवैध देशी व महुआ शराब की बिक्री रोकने के लिए प्रशासन ने गुप्त सूचना देने की अपील की, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।
स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश
संभावित आपात स्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
बैठक में शामिल अधिकारी एवं गणमान्य लोग
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम बेला तोपनो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह, संजय कुमार सिन्हा, मुखिया कर्मदयाल सिंह, चंद्रशेखर कुमार, शिवशंकर राम, मोहम्मद सोयब खलीफा, मोहम्मद इजहार अंसारी, डॉ. मोहम्मद इकरामुद्दीन, रबिंद्र साव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।