Location: Ranka
रंका (गढ़वा): वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी के अवसर पर रंका शहर स्थित श्री रघुनाथ अखाड़ा में नवाह परायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति एवं पूजा कमिटी के अध्यक्ष शूलपाणि सिंह और विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री रघुनाथ अखाड़ा संकटमोचन हनुमान मंदिर में श्रीराम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
महायज्ञ का शुभारंभ सुबह 8 बजे जलयात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं मानस पारायण पाठ के साथ होगा, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।