Location: Ranka
रंका (गढ़वा): रंका थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को जोगीखुरा गांव के नीम टोला निवासी सीताराम भुईयां के पुत्र रामनाथ राम (40 वर्ष) ने पैसे को लेकर पत्नी से कहासुनी के बाद गुस्से में आकर घर के भीतरी हिस्से में कंडी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं, शनिवार की शाम उल्का गांव निवासी इनरदेव लोहरा के पुत्र छोटू लोहरा (26 वर्ष) की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।