रंका में अवैध नर्सिंग होम का भंडाफोड़: भ्रूण परीक्षण, लिंग चयन और शिशु बिक्री के आरोप में डॉक्टर दंपती जेल भेजे गए

Location: Ranka


रंका (गढ़वा)। झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में वर्षों से संचालित एक अवैध नर्सिंग होम का खुलासा हुआ है, जहां मुंहमांगी कीमत पर भ्रूण परीक्षण, लिंग चयन, भ्रूण हत्या और अन्य जटिल चिकित्सकीय परीक्षण कराए जा रहे थे। गुरुवार को इस नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. तबस्सुम आरा और उनके पति मोहम्मद शाहिद आलम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रंका के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद असजद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि गोदरमाना बाजार में बीते छह वर्षों से बिना वैध प्रमाणपत्र के नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को लगातार मिल रही थी।

बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर गठित जांच टीम ने जब मौके पर छापेमारी की, तो नर्सिंग होम से भ्रूण परीक्षण एवं लिंग चयन में प्रयुक्त अल्ट्रासाउंड मशीन समेत कई आपत्तिजनक दवाएं और चिकित्सकीय उपकरण बरामद किए गए। संचालक से जब नर्सिंग होम संचालन से संबंधित कागजात मांगे गए, तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके।

जांच के दौरान एक नवजात शिशु भी मिला, जिसकी माता-पिता की जानकारी नहीं मिल सकी। जानकारों के अनुसार, यहां अवैध रूप से जन्मे नवजात बच्चों की बिक्री का भी संदेह है। इस आशंका को गंभीरता से लेते हुए पुलिस गहन जांच में जुटी है।

पुलिस उपाधीक्षक रोहित रंजन सिंह ने बताया कि इस कार्य में न केवल डॉक्टर दंपती शामिल हैं, बल्कि जिस भवन में नर्सिंग होम संचालित हो रहा था, उसके मकान मालिक की भी संलिप्तता सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उसके बदले मोटी रकम की डीलिंग होती थी।

फिलहाल रंका पुलिस इस पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है, ताकि पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Mahendra Ojha

    Location: Ranka Mahendra Ojha is reporter at आपकी खबर News from Ranka

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    फर्जी जांच रिपोर्ट का खुलासा, एसडीएम ने साई पैथोलॉजी लैब को किया सील

    फर्जी जांच रिपोर्ट का खुलासा, एसडीएम ने साई पैथोलॉजी लैब को किया सील

    हरिहरगंज में फर्जी चिकित्सालय की जांच की गई

    हरिहरगंज में फर्जी चिकित्सालय की जांच की गई

    हुसैनाबाद के अम्ही गांव में युवक की जमकर पिटाई,आरोपियों ने पीट कर युवक को किया पुलिस के हवाले

    हुसैनाबाद के अम्ही गांव में युवक की जमकर पिटाई,आरोपियों ने पीट कर युवक को किया पुलिस के हवाले

    शाहपुर गांव में वज्रपात गिरने से तीन भैंस की मौत,पशुपालक को लाखों का नुकसान

    शाहपुर गांव में वज्रपात गिरने से तीन भैंस की मौत,पशुपालक को लाखों का नुकसान

    एमभीएस चपरवार प्लांट में करंट से युवक की मौत

    एमभीएस चपरवार प्लांट में करंट से युवक की मौत

    रेड डे पर बिजली चेकिंग अभियान में 13 लोगों पर हुई प्राथमिकी दर्ज

    error: Content is protected !!