Location: Ranka
रंका
– महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग के निर्देश पर रंका प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर रिक्त पड़े सेविका पदों पर सरकारी मानदंड के अनुसार चल रहे चयन प्रक्रिया में असामाजिक तत्वों द्वारा बेवजह हो हल्ला एवं हंगामा खड़ा कर चयन प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया जाता है।
इस बावत महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय की सुपरवाइजर निर्मला कुजुर ने बताया कि पिछले बुधवार को रंका प्रखंड के मझिगावां गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक में रिक्त पड़े सेविका पद के लिए सरकार द्वारा बनाए गए मानदंड के अनुसार चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नीलम कुमारी एम ए डिग्री प्राप्त महिला का काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों की उपस्थिति में चयन किया गया इसके बाद उसके बाद उपस्थित ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त रजिस्टर जिसमें प्रस्ताव लिखा कर पुनः उपस्थित लोगों का हस्ताक्षर के पश्चात जिला मुख्यालय में अनुमोदन केलिए भेजा जाना था को उसी गांव की स्वास्थ्य सहिया संतरा देबी काफी गुस्से में भला बुरा कहते हुए आई और रजिस्टर को सभी के सामने छीन कर यह कहते हुए ले गई कि उसके पतोहु का चयन सेविका के पद पर नहीं होगा तो किसी और का चयन नहीं होने देगी सुपरवाइजर निर्मला कुजुर ने बताया कि रजिस्टर छीन लिए जाने की जानकारी प्रभारी महिला एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी देवानंद राम को दे दी गई है इस मामले में प्रभारी सी डीपीओ देवानंद राम ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में आरोपी महिला के विरूद्ध रंका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।