
Location: कांडी

कांडी: थाना क्षेत्र के भिलमा गांव निवासी कृष्ण कुमार पांडेय के 27 वर्षीय छोटे पुत्र और पत्रकार विजय पांडेय के भतीजे नीलेश कुमार पांडेय का निधन इलाज के दौरान बनारस स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार रात हो गया।
परिजनों के अनुसार, तीन दिन पहले अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर गढ़वा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया, जहां एपेक्स अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और अंततः उनका निधन हो गया।
शनिवार को उनका अंतिम संस्कार सोन नदी के तट पर किया गया। अचानक हुई इस मौत से परिवार व गांव में शोक की लहर है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।