याद तुम्हारी आती है तो तिरंगे को चूम लेती हूं…होली के अवसर पर सृजन साहित्यिक मंच का हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन

Location: Garhwa

गढ़वा : होली के अवसर पर साहित्यिक संस्था सृजन साहित्यिक मंच के तत्वाधान में रविवार की शाम में हास्य-व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में आयोजित इस कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों से आये कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से देर रात तक गढ़वा वासियोें को कविता, गीत, गजल आदि में सराबोर कर भरपूर मनोरंजन किया. कवि सम्मेलन का उद्घाटन गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, बाबू दिनेश सिंह विवि के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह, आरसीआईटी के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, समाजसेवी राकेश पाल, विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, पूर्व नगर परिषद प्रतिनिधि संतोष केसरी, डॉक्टर पतंजलि केसरी, संजय सोनी, दयाशंकर गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत कवित्री प्रतापगढ़ से आयी प्रीति पांडेय ने सरस्वती वंदना से की. इसके पश्चात गीतकार मनोज मधुर ने अपने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कर कवि सम्मेलन को पूरी तरह से होलियाना बनाने का सफल प्रयास किया. उन्होंने जब से पछुआ बहा रहा है पंथ, लगता है वसंत आ गया… और राम से भी बड़ा राम का नाम है नाम धरती पर… सुनाकर अपनी गीत की शुरूआत की. इसके पश्चात भोपाल से आये हास्य कवि कामता माखन ने अपनी रचनाओं से शांत व्यक्तियों को भी गुदगुदाने का काम किया. उन्होंने आज भी उनके कब्र में यारों खेल रहे हैं ढेले, किस शहीद के कौन चिता पर कहां लगे हैं मेले… गाकर शहीदों की स्थिति पर सवाल खड़ा किया. इसके उपरांत गीतकार प्रीति पांडेय ने याद जब भी तुम्हारी आती है, मैं तिरंगे को चूम लेती हूं… गाकर सीमा पर तैनात सैनिक के पत्नियों का दर्द बयां किया. कानपुर से आये केके अग्निहोत्री ने मैं अपना दुख दर्द सुनना चाहता हूं, मेरा सबसे बड़ा दर्द है… सुनाकर खूब तालियां बटोरी. इसके उपरांत सिंगरौली से आये लक्ष्मीकांत निर्भिक ने राम मंदिर की स्थिति पर प्रकाश डालते हुये जाने कितने वर्ष बीते तब जाकर हमने देखी राम मंदिर… एवं धरती सारा गगन चाहता हूं, अगर शहीद हो जाऊं तो सिर्फ तिरंगा कफन चाहता हूं…गाकर भी खूब तालियां बटोरीं. कवि सम्मेलन का संचालन रीवां से आये अमित शुक्ला ने किया. इसके पूर्व मंच के सचिव सतीश कुमार मिश्र की प्रस्तुत शहरनामा का भी खूब श्रोताओं ने सराहना की. अधिवक्ता संजय चौबे की प्रस्तुत होली पर भी खूब तालियां बजीं. स्वागत भाषण मंच के अध्यक्ष विनोद पाठक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक रासबिहारी तिवारी ने किया. उदघाटन समारोह में मंच का संचालन अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी दयाशंकर गुप्ता, उपाध्यक्ष विजय पांडेय, प्रमोेद कुमार, रामाशंकर चौबे, राजकुमार मधेशिया आदि ने सक्रिय भूूमिका निभायी.

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    News You may have Missed

    हूर मोड़ पर बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

    गढ़वा में रंगदारी नहीं देने पर रेस्टोरेंट मालिक पर फायरिंग, बाल-बाल बचे व्यापारी

    विद्यालय जा रही कमांडर वाहन पलटी, प्रधानाध्यापक घायल, पुस्तकें बिखरीं

    विद्यालय जा रही कमांडर वाहन पलटी, प्रधानाध्यापक घायल, पुस्तकें बिखरीं

    वार्ड 12 में नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ, कीचड़ से मिलेगी राहत

    वार्ड 12 में नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ, कीचड़ से मिलेगी राहत

    आपसी विवाद में युवक के साथ मारपीट, नकदी और गहनों की भी हुई लूट

    अंधविश्वास की भेंट चढ़ी मासूम, इलाज के अभाव में नौ वर्षीय बच्ची की मौत

    error: Content is protected !!