
Location: Meral
मेराल। हासनदाग गांव के केवाल टोला निवासी शिव मूरत चौधरी का मंगलवार को रांची के गुरु नानक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के अनुसार, शिव मूरत चौधरी रविवार देर रात अपनी मोटरसाइकिल से करकोमा नहर की ओर गेहूं काटने वाली थ्रेसर मशीन के पास जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें मेदनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर रांची के गुरु नानक अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार भोर में उनका निधन हो गया।
निधन की खबर सुनते ही गांव और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उनके घर पर एकत्र हो गए। शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, जिससे वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
ग्रामीणों ने बताया कि शिव मूरत चौधरी सरल और मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनका असमय जाना गांव और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका अंतिम संस्कार दानरो नदी के चरकपथली घाट पर किया गया, जहां उनके बड़े बेटे विकास ने मुखाग्नि दी।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व मुखिया दुखन चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी, बीडीसी नंदू चौधरी, उप मुखिया अविनाश कुमार चौबे उर्फ बिट्टू, राजबली चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, शिक्षक अखिलेश कुमार चौबे, डीलर मानदेव रजक, पत्रकार यासीन अंसारी, विवेकानंद चौबे, संवेदक रंजीत कुमार चौबे, घूरन चौधरी, ब्रह्मदेव चौधरी, मानिकचंद चौधरी, शंभू चौधरी, द्वारिका चौधरी, संजय चौधरी, कोमल चौधरी, संतोष चौधरी, राजेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।