Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर :- बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन मार्ग पर मोटरसाइकल दुर्घटना में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों को स्थानीय लोगो के सहयोग से 108 एंबुलेंस के माध्यम से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा इलाज के बाद चिकित्सक ने एक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना में घायल दोनो जंगीपुर ग्राम निवासी नरेश चंद्रबंशी के 24 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार तथा आजम अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र आफताब आलम का नाम शामिल है। घायल राकेश कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनो युवक अपने अपने घर से निकल कर एक बाइक पर सवार होकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था इसी दौरान गिरकर घायल हो गए।