
Location: Meral
मेराल (गढ़वा)। मेराल डंडई रोड के लखेया मोड़ से हासनदाग-कजराठ भाया करकोमा नाहर तक बन रही सड़क में कालिकरण (ब्लैकटॉपिंग) नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण धूल का गुबार उड़ रहा है, जिससे आसपास के घरों में रहने वाले लोग, राहगीर और स्कूली बच्चे बीमार हो रहे हैं।
यह सड़क निर्माण कार्य त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पिछले दो वर्षों से किया जा रहा है। लेकिन अभी तक सड़क पर न तो लागत राशि और न ही कार्य समाप्ति की तिथि का उल्लेख किया गया है। कंपनी ने जापानी मशीनों से सड़क खोदकर उसमें सीमेंट व केमिकल मिलाकर रोलिंग कार्य तो कर दिया, लेकिन अब तक कालिकरण नहीं किया गया है और न ही सड़क पर नियमित पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि धूल के कारण न केवल घरों में रहना मुश्किल हो गया है, बल्कि बच्चे बीमार होकर स्कूल जाना भी बंद कर रहे हैं। यह मार्ग मेराल प्रखंड की प्रमुख और व्यस्ततम सड़कों में से एक है, जिससे मेराल, लखेया, रेजो, हासनदाग, कजराठ, देवगाना, गेरूआ सहित दर्जनों गांवों के लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
विवेकानंद चौबे, रंजीत चौबे, दुखन चौधरी, बीडीसी सदस्य नंदू चौधरी समेत कई लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी जानबूझकर पानी का छिड़काव नहीं कर रही है, जिससे धूल से लोग बीमार हो रहे हैं। दो साल बाद भी कालिकरण न होना आम जनता के साथ खिलवाड़ है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क पर कालिकरण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जवाबदेही त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन और प्रशासन की होगी।
प्रोजेक्ट मैनेजर का दावा
इस संबंध में जब त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि “अगले दो दिनों में कालिकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।”
वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता अंकुर चौरसिया से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।