
Location: Meral
मेराल। बस स्टैंड के पास सब्जी बाजार इन दिनों मोबाइल चोर गिरोह का अड्डा बन चुका है। यहां आए दिन हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। पिछले छह महीनों में करीब एक दर्जन मोबाइल चोरी हो चुके हैं। हालांकि, कुछ लोग थाने में शिकायत दर्ज कराते हैं, लेकिन कई लोग शिकायत दर्ज कराने से भी परहेज कर रहे हैं।
पत्रकार का मोबाइल चोरी
5 जनवरी, रविवार की शाम करीब 6 बजे बंशीधर न्यूज़ और आजाद सिपाही के पत्रकार बलराम शर्मा का मोबाइल भी चोरी हो गया। श्री शर्मा सब्जी बाजार में सब्जी खरीद रहे थे, तभी उनकी शर्ट की ऊपरी जेब में रखा मोबाइल अज्ञात चोरों ने सफाई से गायब कर दिया। घटना को लेकर उन्होंने मेराल थाना में सनहा दर्ज कराया है।
पहले भी हो चुकी घटनाएं
मेराल सब्जी बाजार में मोबाइल चोरी की घटनाएं नई नहीं हैं। इससे पहले प्रखंड के नाजिर सुनील कुमार का दो बार, मेराल पूर्वी पंचायत के मुखिया रामसागर महतो, रोजगार सेवक अभिमन्यु तिवारी और वार्ड सदस्य संगीता देवी सहित कई अन्य लोगों के मोबाइल भी चोरी हो चुके हैं। इनमें से कोई भी मोबाइल अब तक बरामद नहीं हो सका है।
लोगों में प्रशासन के प्रति असंतोष
लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं से जहां लोग परेशान हैं, वहीं प्रशासन की नाकामी से उनका भरोसा भी उठता जा रहा है। प्रशासन अब तक मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश नहीं कर सका है, जिससे लोग शिकायत दर्ज कराने में भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
जनता की मांग
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने और गिरोह का पर्दाफाश करने की मांग की है। अन्यथा, लोगों का विश्वास प्रशासनिक व्यवस्था से पूरी तरह खत्म हो सकता है।