
Location: Meral
मेराल बाल विकास परियोजना सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सतीश भगत, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी स्वस्तिका एवं मीना देवी तथा प्रधान सहायक मुरारी मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
प्रशिक्षण में मेराल और डंडई प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं को ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत पोषण ट्रैकर से जुड़ी विशेष जानकारी दी गई। इसमें पोषण ट्रैकर के नए अपडेट, लाभार्थियों के चेहरे की पहचान (फेस रिकग्निशन) को सुरक्षित रखने, टीएचआर (Take Home Ration), एचसीएम (Height & Child Monitoring) और बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर सेविका विभा रानी, रेणु देवी, अनामिका देवी, शकुंतला देवी, नागवंती देवी, सुषमा देवी, आशा देवी, संगीता देवी, अंबा रानी, बबीता पाठक, गीता देवी, राजकुमारी देवी, सुमन देवी, सरिता देवी सहित बड़ी संख्या में सेविकाएं उपस्थित रहीं।
।