Location: Meral
मेराल: थाना क्षेत्र के गोंदा पंचायत में चोरों ने बीती रात एक निजी बैंक में सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस गश्ती दल की सक्रियता के कारण चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके।
घटना का विवरण:
समाचार के अनुसार, उत्कर्ष इस्माइल फाइनेंस बैंक जो रामजबित प्रजापति के मकान में किराए पर संचालित है, उसमें चोरों ने पिछवाड़े से दीवार तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग टीम और ग्रामीणों की सक्रियता के कारण चोर भाग खड़े हुए।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा के पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और सेंधमारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रभारी विष्णु कांत ने जांच शुरू कर दी है।
बैंक की मॉनिटरिंग से खुलासा:
बैंक के शाखा प्रबंधक श्याम सुंदर ने बताया कि बैंक की सुरक्षा और मॉनिटरिंग ऑनलाइन हेड ऑफिस वाराणसी से की जाती है। जैसे ही हेड ऑफिस को घटना की जानकारी मिली, तुरंत पुलिस को सूचना दे दी गई, जिससे कोई बड़ी वारदात नहीं हो सकी।
ग्रामीणों और पुलिस की सतर्कता से यह चोरी नाकाम रही, लेकिन मामले की जांच जारी है।