
Location: Meral
मेराल। मां सायर देवी धाम में चल रहे वार्षिकोत्सव एवं रामचरित मानस नवाह्य पारायण महायज्ञ के तहत रामलीला में धनुष यज्ञ का मंचन किया गया। आजाद नवयुवक संघ, छवनवा टोला मेराल की टीम ने इसका मंचन किया।
उद्घाटन पूर्व मंत्री व विधायक गिरिनाथ सिंह, डॉ. अनिल शाह और थाना प्रभारी विष्णुकांत ने किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
इस मंचन में राम की भूमिका संदीप कुमार और सुनील राम, लक्ष्मण की दिलेंद्र कुमार, सीता की श्याम कुमार, सहेली की श्रवण राम, रावण की रविंद्र प्रसाद, बाणासुर की मुन्नाराम, राजा जनक की विष्णुकांत प्रसाद, परशुराम की बलराम कृष्ण शर्मा और राजा की भूमिका सूर्य प्रकाश उर्फ सुड्डू ने निभाई।
रामलीला के निर्देशक आशुतोष शर्मा थे, जबकि सहयोगी दल में उपेंद्र शर्मा, विजय ठाकुर, कृष्ण यादव, नाथुन राम, विद्या ठाकुर, अशोक राम, सुरेंद्र यादव और रमेश राम शामिल रहे।