
Location: Meral

मेराल प्रखंड स्थित मां शायर देवी धाम प्रांगण में चैत्र नवरात्र को लेकर देवी धाम संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रेमचंद प्रसाद ने की, जिसमें मां शायर देवी धाम वार्षिक महोत्सव, श्री रामचरितमानस नवाह्य पारायण यज्ञ और मेला आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में अध्यक्ष संजय भगत, सचिव कृष्ण प्रसाद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही, उपाध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता, अजय प्रसाद गुप्ता, प्रमोद महाजन, महेंद्र प्रसाद सहित अन्य सदस्यों ने भव्य आयोजन के लिए सुझाव दिए।
कार्यक्रम की रूपरेखा
- 30 मार्च (रविवार) – सुबह 8 बजे जल यात्रा के साथ यज्ञ मंडप में प्रवेश
- 30 मार्च से 6 अप्रैल – सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
- 6 अप्रैल – यज्ञ पूर्णाहुति एवं शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक महा भंडारा
- 7 अप्रैल – रात्रि 9 बजे से भक्ति जागरण
बैठक में मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना राम, सांसद प्रतिनिधि रुपू महतो, ललू प्रसाद गुप्ता, विनोद प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, नाथून राम, वीरेंद्र ठाकुर, अर्जुन कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।