
Location: Meral
मेराल (गढ़वा): प्रखंड मुख्यालय के मुड़ल टोला स्थित शिव मंदिर परिसर में मंगलवार की रात भव्य चैता दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य एवं आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी ने बताया कि सुप्रसिद्ध लोकगायक विकास तूफानी और लव बिहारी के बीच दमदार मुकाबला होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी करेंगे।
विनोद चौधरी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लें और लोक संस्कृति को प्रोत्साहित करें।
चैता दुगोला कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र चौधरी कर रहे हैं, जबकि उपाध्यक्ष की भूमिका में लाल बहादुर चौधरी हैं। आयोजन की देखरेख में शुकुल, रामप्रीत, सीताराम, बैजनाथ, धनंजय, वीरेंद्र, कामेश्वर, सुदर्शन, रामलाल, नागेंद्र चौधरी सहित अन्य स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं।