
Location: Meral
मेराल। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रमजान पाक माह के आखिरी जुम्मे पर अलविदा की नमाज अदा की गई। इस दौरान मस्जिद के इमाम ने रोजेदारों द्वारा किए गए रोजा, जकात, फित्रा और सदका की बरकत से गुनाहों की माफी के लिए दुआ की। साथ ही, राज्य और देश में अमन, शांति और भाईचारे की दुआएं मांगी गईं।
रमजान के इस पाक मौके पर मेराल पूर्वी के मुखिया रामसागर महतो ने पंचायत सचिवालय में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की। वहीं, मेराल पश्चिमी पंचायत के समाजसेवी जफिर ने भी अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ अन्य धर्मों के लोग भी शामिल हुए। इस आयोजन में गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे की मिसाल देखने को मिली।
इफ्तार पार्टी में सीओ यशवंत नायक, झामुमो नेता अतहर अली अंसारी, शंभू प्रसाद, राजेश बैठा, कामेश्वर सिंह, सुनील सिंह, नुरुल अंसारी, सूर्य प्रकाश, डॉ. नईम, सदर सकलेन अंसारी, डॉ. हुसैन, फिरोज अंसारी, प्रमोद महाजन, हाजी गुलाम, मौलाना यासीन अंसारी, उप मुखिया अली शेर अंसारी, रियासत अंसारी, रहमुद्दीन अंसारी, राही अंसारी, मसूद अंसारी, आशिर मोहम्मद, आलम अंसारी, अशरफ अंसारी, गुलजार अहमद, नसरुद्दीन अंसारी, विनेश कुमार मेहता, देव कुमार, बाल गोविंद, भोला राम, सुरकेश बैठा आदि गणमान्य लोग शामिल हुए।