Location: Meral
मेराल थाना के सामने वाहन चेकिंग के दौरान अव्यवस्था उत्पन्न होने पर विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन ने उपायुक्त गढ़वा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग के कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहते, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
आवेदन में बताया गया कि झारखंड सरकार ने दो पहिया वाहनों के चालान की व्यवस्था तत्काल जांच स्थल पर भरने की घोषणा की थी, लेकिन इस व्यवस्था का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके कारण आम जनता को बेवजह मोटरसाइकिल जप्त कर लेने और कई अन्य शुल्कों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, गढ़वा जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में जटिलता के कारण लोग उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लाइसेंस बनवा रहे हैं, जिससे राज्य सरकार के राजस्व में नुकसान हो रहा है।
डॉक्टर लालमोहन ने कहा कि गढ़वा जिला कृषि प्रधान इलाका है, जहां किसान रोजाना अपनी फसल लेकर आते-जाते हैं। इस दौरान थाना के सामने वाहन चेकिंग से किसानों और आम लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने मांग की कि वाहन जांच करते समय तत्काल ऑन स्पॉट चालान काटने की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि मोटरसाइकिल गाड़ी को जांच करने और पकड़ने का काम किया जा सके।
सोमवार को इस मुद्दे पर चर्चा हो रही थी, जब एक मोटरसाइकिल सवार यात्री थाना के सामने पुलिसकर्मियों के साथ झड़प करते हुए भागने में सफल रहा।
इस दौरान गढ़वा जिला विधायक प्रतिनिधि रिंकू तिवारी, मीडिया प्रभारी रितेश चौबे, मेराल प्रखंड विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन, भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी और कई लोग उपस्थित थे।