मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगाडा़ पूर्वी पंचायत स्थित गटियरवा गांव में धर्म परिवर्तन करने का 3 दिनों से खेल चल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद गढ़वा तथा बजरंग दल को दिया।
सूचना के आलोक में गटियरवा गांव पहुंचकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के लोगों ने ग्रामीणों की बीच बैठक कर इसकी जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि 31 मई के रात्रि में चार पांच लोग यहां पर आकर लगातार ईसाई धर्म में परिवर्तन करने की प्रलोभन एवं दबाव दे रहे हैं।
इसे लेकर गटियरवा गांव के मनरूप उरांव पिता स्वर्गीय नंददेव उरांव ने चार लोगों के विरुद्ध मेराल थाना में लिखित रूप से नामजद प्राथमिक की दर्ज कराया है। जिसमें 1.अखिलेश उरांव पिता लाल बिहारी उरांव मानो गांव थाना एवं जिला रोहतास बिहार निवासी,2. सोनू मिंज पिता रहमुन उरांव मेराल थाना के गटिअरवा गांव निवासी,3.संदीप टोप्पो एवं पूर्णिमा मिंज को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर थाना प्रभारी विष्णु कांत ने दो नामजद आरोपी को अपने कब्जे में ले कर मेराल थाना ले आया। इस अवसर पर ग्रामीण अमरेश उरांव, प्रमोद कुमार चौधरी, सोनू कुमार यादव, सुरेश उरांव, राजेश उरांव, बच्चू उरांव ,ललन उरांव ,रवि कुमार के अलावा विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सोनू सिंह, अमित अग्रवाल, बजरंग दल के शुभम चौबे, अक्षय कुमार, पवन कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।