
Location: पलामू
मेदिनीनगर। हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पीपर घाट गांव निवासी जोगेंद्र कुमार गुप्ता, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लापता हो गए हैं। वह अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ इलाज के लिए अस्पताल आए थे, तभी से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।
पति के लापता होने के बाद मंजू देवी ने अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी में सूचना दी। पुलिस चौकी पर तैनात जवान महेंद्र कुमार ने उन्हें सहायता के लिए शहर थाना भेज दिया। जोगेंद्र के लापता होने के बाद से मंजू देवी काफी चिंतित और व्याकुल हैं।
बताया गया कि दो-तीन दिन पहले जोगेंद्र कुमार अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे, लौटते समय वह अचानक गिर पड़े, जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। इसी के इलाज के लिए उनकी पत्नी उन्हें शुक्रवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाई थीं।
अगर किसी व्यक्ति को जोगेंद्र कुमार गुप्ता दिखाई दें, तो कृपया नजदीकी थाना या पुलिस को इसकी सूचना देने का कष्ट करें।