
Location: पलामू
मेदिनीनगर।मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल कैंपस में मरीजो को ऑन लाइन पुर्जी कटवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही ऑफलाइन पर्ची नहीं कटने से मरीज परेशान है।यदि किसी मरीज के पास मोबाइल नहीं है तो वह निराश होकर बिना इलाज कराए घर चले जा रहा हैं।वही ऑनलाइन पुर्जी कटने के कारण मरीज को काफी समय बीत जा रहा है। समय बीतने पर ओपीडी से डॉक्टर भी उठकर चले जा रहे हैं।जिसके कारण मरीज अपना समुचित इलाज नहीं करवा पा रहे हैं।वही अपना इलाज करवाने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे पोलपोल गांव निवासी शशि कुमार ने बताया कि वह कई घंटे से ऑनलाइन पर्ची कटवाने के लिए लाइन में खड़ा है अभी तक पर्ची नहीं कटा है। उसने बताया कि ऑनलाइन पर्ची कटवाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही सतबरवा गांव से पहुंचे मालती देवी ने बताया कि मेरे पास मोबाइल नहीं है और पर्ची कटवाने के लिए हम घंटो खड़े हैं परंतु ऑफलाइन पर्ची यहां के कोई भी स्टाफ द्वारा नहीं काटा जा रहा है।