
Location: पलामू
- एसपी के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान, ₹49,150 का फाइन वसूला गया
मेदिनीनगर: एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में गुरुवार को रेड़मा और कचहरी चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट और लाइसेंस के दर्जनों वाहनों को पकड़ा गया।
इसके अतिरिक्त, दो बाइक चालकों और एक बोलेरो चालक को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। सभी वाहनों को सुरक्षा के तहत शहर थाना में रखा गया और फाइन के लिए परिवहन कार्यालय भेजा गया। कुल ₹49,150 का चालान काटा गया। ट्रैफिक प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे हेलमेट पहनें और शराब पीकर वाहन न चलाएं। अभियान में ट्रैफिक सहायक पुलिसकर्मी हरेंद्र कुमार, शीतल पजापति, प्रभात कुमार और धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सहयोग किया।
- डालसा के पहल पर जले हुए नाबालिग का इलाज शुरू
मेदिनीनगर: मानसिक बीमारी से ग्रसित एक नाबालिग, जो आग सेकते समय झोपड़ी में गिरने से गंभीर रूप से जल गया था, का इलाज डालसा (डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी) के हस्तक्षेप से शुरू हुआ। बच्चे के पिता ने एक सप्ताह तक इलाज करवाने से इनकार कर दिया था।
पीएलवी (पारा लीगल वॉलंटियर) डॉ. शैल शिखा की सूचना पर डालसा सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने पीएलवी भागीरथी दुबे को बच्चे की सहायता में लगाया। बच्चा अब पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती है और उसकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। यह कदम नालसा और झालसा के निर्देशानुसार गठित लीगल सर्विसेज यूनिट द्वारा उठाया गया।
- बैरिया चौक पर मारपीट, युवक गंभीर रूप से घायल
मेदिनीनगर: बैरिया चौक के पास बुधवार रात 20 वर्षीय सचिन कुमार को अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सचिन को मेदनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
परिजनों ने बताया कि सचिन का कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद उसे लाठी से सिर पर मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल
मेदिनीनगर: पांकी थाना क्षेत्र के छापर गांव निवासी विजय सिंह (22) बुधवार रात बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के अनुसार, विजय पांकी बाजार से लौट रहे थे, जब बाइक असंतुलित होकर गिरने से उन्हें गहरी चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने घायल को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उन्हें मेदनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।