Location: Bhavnathpur
विसुनपुरा
मुहर्रम को लेकर विसुनपूरा थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक की गई.
बैठक मे प्रखंड के विभिन्न गांव से आए जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोग उपस्थिति थे.
ईस अवसर पर बताया गया की सरकारी गाइड लाइन के अनुसार लाइसेंस प्राप्त अखाड़े – ताजिया अपने पूर्व के निर्धारित रास्ते से ही निकालेंगे.
थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंहने कहा की आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं. गलत अपहवाह से वच्चे तथा कही से भी घटना की सुचना तत्काल पुलिश को दे ताकि शांति व्यवस्था भंग न हो प्रसासन इसके लिए तत्पर हैं.
जिप सदस्य शम्भू राम ने कहा की हर वर्ष की भाती ईस वार भी मुहर्रम का त्यौहार मनाएं कही से भी ऐसी कोई अप्रिया घटना की सुचना न मिले की जिससे प्रखंड की बदनामी हो.
मौके पर प्रमुख दीपा कुमारी, विशुत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, सांसद प्रतिनिधि पुलसत्य शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, ऐनुल अंसारी, बी डी सी भर्दुल चंद्रवंशी, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहित कई लोग उपस्थिति थे.