Location: Ranka
रंका मातमी माहौल के बीच मुहर्रम के मौके पर बुधवार को या अली या हुसैन के नारों से देर रात तक गूंजता रहा रंका शहर व ग्रामीण इलाका ।
इस मौके पर रंका शहर स्थित अंजुमन इंतजामिया कमेटी के नेतृत्व में रंका शहर के विभिन्न अखाड़ों के अलावा कंचनपुर,रबदा हुन्हेकला खुर्द, तथा दौनादाग आदि गांवों के अखाड़ों से आए ताजिया सिपड़ के अलावा पारंपरिक हथियारों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 343 पर जुलूस निकाली गई पर जहां लगभग आधा दर्जन जगहो पर लाठी एवं तलवार के अलावा कई अन्य तरह के पारंपरिक करतब का मुजाहिरा किया गया जुलूस रंका दर्जी मुहल्ला स्थित अखाड़ा से शुरू हो कर चेकनाका तक गया जहां आस पास के गांवों से आए ताजिया सिपड़ का मिलन होने के पश्चात मुख्य मार्ग होता हुआ थाना मोड़ स्थित सर्वेश्वरी पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा जहां कई कलाकारों ने अपने करतब का फन दिखाया वहां से आहिस्ता आहिस्ता चलते हुए रंका राज पैलेस पहुंचा जहां एक बार पुनः कई कलाकारों ने अपने करतब दिखाए वहां से रंका बाजार होता हुआ दाता तक्कूशाह के मजार के समीप कर्बला में मिट्टी दफन करने के साथ ही मातमी त्योहार मुहर्रम संपन्न हो गया। इस मौके पर पुलिस टीम गश्त करती दिखी ।