
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर:-– अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम का बड़की चौकी का जुलूस आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया।
बड़की चौकी का जुलूस चेचरिया,नगर ऊंटरी,बरडीहा,बम्बा,कधवन,कोइन्दी, हुलहुला,सोनबरसा,कुशदण्ड, नरही सहित अन्य गांव में जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान बारिश होने के बावजूद भी या अली या हुसैन के नारों से इलाका गूंज उठा। मोहर्रम जुलूस में इस्लाम धर्मलंबियों के साथ-साथ विभिन्न समुदाय के लोग भी शामिल हुए जगह-जगह पर लाठी डंडे तलवार,भाला,गड़ासा सहित एक से बढ़कर एक करतब दिखाया गया। ज्ञात हो कि हजरत इमाम हसन हुसैन अपने परिवार के साथ कर्बला में शहीद हो गए थे।लेकिन यजीद के आगे अपने सर नहीं झुकाया इस्लाम को मानने वाले लोग हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में जुलूस के साथ मैदान-ए-जंग का दृश्य बड़े ही आकर्षक और नईखे अंदाज में पेश किया गया। बरडीहा जुलूस में सदर पूर्व मुखिया मुस्ताक अहमद शेख,उस्मान अंसारी,मसउवर अंसारी,राहत हुसैन,हैसियत अंसारी, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी सदर राकिब अनवर,वकील अहमद,डॉ रिजवान अहमद,इमरान आलम,परवेज आलम,फिरोज आलम,खुर्शीद,साजिद,रईस,दिलशाद, अफरोज,फुलमोहम्मद,तौहीद,नेसार, अप्पू,रागिब,इंतजार,गुलाम,रासिब, असलम,नौशाद,सागिर,कासिफ,सहित अन्य लोग का नाम शामिल है।