Location: सगमा
सगमा
सगमा प्रखण्ड के उत्तक्रमित मध्य विद्यालय कट्टर कला में मुखिया कलावती देवी के द्वारा 46 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मुखिया कलावती देवी ने उपस्थित विद्यार्थियों से समय पर स्कूल जाने की सलाह देते हुए कहा की सरकार के द्वारा स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के उदेस्य से बहुत सा कार्यक्रम चल रहा है जिसमे मुख्यरूप से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत बालक बालिकाओं को एक समान शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है साइकिल देने का मतलब है दूरी होने के बावजूद बिना अनुपस्थित रहे प्रतिदिन विद्यालय पहुंचने का है इसी उदेस्य की पूर्ति के लिए सरकार ने आठवीं पास करने वाले विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई बाधित न हो ।
इस मौके पर अन्य के अलावा मुख्यरूप से प्रधान अध्यापक शशि रंजन बिड़िसी प्रतिनिधि पावन सिंह राजेंद्र राम उपस्थित थे ।