Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर:- झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ( झालसा) रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार नलिन कुमार के निर्देश पर 22 फरवरी दिन शनिवार को नगर उंटारी व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत लगाया गया।जिसमें दो बेंच बनाया गया था।पहले बेंच पर एडीजे वन संजय कुमार सिंह तथा दूसरे बेंच पर एसीजेएम अरविन्द कच्छप थे।लगाये गये मासिक लोक अदालत में 50 मामलों का निपटारा किया गया।जिसमें 6 लाख 4 हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुई।पहले बेंच पर बिजली से संबंधित 43 मामलों में 5 लाख 26 हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुआ।दूसरे बेंच पर 7 केसो का निपटारा किया गया।जिसमें एग्जीक्यूटिव,जीआर केसो में 6 तथा एनआई एक्ट मामलों में 1 केसो का निपटारा किया गया। जिसमें 78 हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुआ।नगर ऊंटरी व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा समिति के प्रभारी सचिव अरविंद कच्छप ने बताया कि मासिक लोक अदालत में विद्युत से संबंधित 43 तथा 7 अन्य मामलों का निपटारा किया गया।उन्होंने कहा कि मासिक लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत में लोग अधिक से अधिक आए और अपने-अपने कसो से संबंधित मामलों का निपटारा कराये।राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को लगनी है जिसमें लोग अधिक से कि संख्या में आकर अपने मामलों का निष्पादन करायें।