
Location: पलामू
मेदिनीनगर।चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर लालगंज मोहल्ला निवासी झुन्नू कुरैशी की पुत्री सोनम प्रवीण को उसी मोहल्ले के स्वर्गीय चांद मोहम्मद के पुत्र बौना कुरेशी ने मामूली विवाद को लेकर लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बारे में घायल सोनम प्रवीण के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनके घर पर कपड़ा पसारा हुआ था। वह कपड़ा बौना कुरेशी के घर गिर गया। इसके बाद बौना कुरैशी और सोनम परवीन के बीच बहस होने लगी।बहस होने के बीच बौना कुरैशी सोनम प्रवीण को सिर में लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद परिजनों के द्वारा घायल सोनम प्रवीण को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के बाद भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई नीरज कुमार सिंह पुलिस जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार अस्पताल पहुंचकर घायल के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ले रहे हैं।