Location: Manjhiaon
मझिआंव प्रतिनिधि: बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा गांव निवासी भरत यादव के पुत्र नवल यादव (30) को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को गढ़वा जेल भेज दिया। बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना कांड संख्या 46/25 में 8 अगस्त को मारपीट सहित अन्य धाराओं में नवल यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के बाद से वह फरार चल रहा था। शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश और पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार सभी नामजद और फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियुक्त या तो पुलिस के समक्ष गिरफ्तारी दें, अन्यथा स्वयं कोर्ट में आत्मसमर्पण करें।
![]()












