
Location: पलामू
मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी गांव में मानसिक तनाव के कारण एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पीड़िता संगीता देवी (30), पत्नी संतोष चौधरी, की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना मंगलवार सुबह की है। परिजनों ने गंभीर अवस्था में संगीता देवी को मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, संगीता देवी के पति मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी के एएसआई शशि पांडे, सुशीला टीयू, पुलिस जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली।