
Location: पलामू
मेदिनीनगर। मातृ दिवस के अवसर पर छात्रा निधि कुमारी ने अपने मां के लिए कहा की इस दुनिया में मां से बड़ी संपत्ति कोई नहीं है। सभी कर्ज चुकाए जा सकते हैं परंतु मां का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता। मां ही हम सभी को दुनिया दिखाने वाली है।उसने कहा की जीवन में मां ही होती हैं जो हमे जन्म देने के साथ ही पालती-पोसती हैं और बिना किसी स्वार्थ के हमेशा हमारा साथ देती हैं।मां सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि पूरे जीवन की आधारशिला होती हैं। उनका प्यार निःस्वार्थ, उनका आशीर्वाद अमूल्य और उनका साथ जीवन की सबसे बड़ी शक्ति होती है।निधि ने कहा की मां – एक ऐसा नाम है जो ईश्वर से भी पहले लिया जाता है। मां का स्नेह, त्याग और ममता ही हमारी असली पूंजी है।इस मातृ दिवस पर मैं समस्त माताओं को नमन करती हूं और आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।