
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू मनातू थाना क्षेत्र रंगिया पंचायत के कुशहा अमझर जंगल में महुआ के पेड़ के नीचे से एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। युवक के शव की पहचान नहीं हो पायी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है।बुधवार की शाम में महुआ चुनने गयी महिलाओं ने कुशहा अमझर जंगल में महुआ के पेड़ के नीचे एक युवक की डेडबॉडी देखी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना से एसआई राजेश कुमार एवं एएसआई सतेन्द्र कुमार व बाबूलाल यादव जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।