
Location: Garhwa
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो सरकार पर महिलाओं और युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि झामुमो ने 2019 के विधानसभा चुनाव में ‘मंईया सम्मान योजना’ के तहत 18 से 49 वर्ष की सभी महिलाओं को ₹2500 प्रति माह देने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद, यह योजना केवल कुछ महिलाओं तक ही सीमित रह गई, जिससे अधिकांश महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिला।
चौबे ने इसे महिलाओं के साथ “भारी धोखा” करार दिया और कहा कि यह वादा केवल चुनावी फायदे के लिए किया गया था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सभी महिलाओं को योजना का लाभ देना संभव नहीं था, तो ऐसा वादा क्यों किया गया?
भाजपा नेता ने झामुमो पर युवाओं को पांच से सात हजार रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता देने के वादे से भी पीछे हटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह वादा अब तक पूरा नहीं किया गया है, जिससे युवाओं में निराशा है।
पेंशनधारकों की स्थिति पर चिंता
रितेश चौबे ने वृद्धा, विधवा, और विकलांग पेंशन के मामलें पर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मौजूदा पेंशन राशि मात्र ₹1000 है, जो महंगाई के इस दौर में नाकाफी है। उन्होंने मांग की कि इन पेंशनों को बढ़ाकर ₹5000 किया जाए।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झामुमो सरकार ने पिछले चार महीनों से इन पेंशन योजनाओं का वितरण रोक दिया है, जिससे पेंशनधारकों की हालत गंभीर हो गई है। उन्होंने कहा कि पेंशन न मिलने के कारण गरीब लोग भोजन और दवा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में नेताओं की मौजूदगी
इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय जायसवाल, नवीन जायसवाल और कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।