Location: Ramana
रमना। मड़वनिया पंचायत भवन के पास सोमवार देर रात एक बार फिर ट्रांसफार्मर से तेल चोरी का प्रयास किया गया। यह घटना आठवीं बार है जब अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर का तेल निकालने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में पावर ग्रिड से कुछ घंटों के लिए बिजली कटौती होने के बाद चोर सक्रिय हो जाते हैं। अंधेरे और बिजली कटौती का फायदा उठाकर गिरोह ट्रांसफार्मर की बॉडी में छेद कर तेल निकाल लेते हैं। सुबह ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर से तेल रिसने की जानकारी मिली।
ग्रामीणों ने कहा कि लगातार आठ बार तेल चोरी या चोरी का प्रयास होने के कारण उनका गुस्सा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने पर जल्दी ही ट्रांसफार्मर जलने का खतरा बढ़ जाता है
![]()









