
Location: Meral
मेराल: थाना क्षेत्र के सोहवरिया गांव के निवासी दिनेश चौधरी और मनोज चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, जून 2024 में सोहवरिया गांव में शादी के लिए मटकोडवा की रस्म को रोकने का विवाद हुआ था। इस मामले में गांव के ही मनोज चौधरी, दिनेश चौधरी समेत कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
आरोपियों पर भुक्तभोगी के साथ मारपीट, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने और धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया।