
Location: Manjhiaon
प्रतिनिधि, मझिआंव:
उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर मझिआंव प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक के लंबी छुट्टी पर जाने के कारण अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार को बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इस संबंध में अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्हें बीडीओ के साथ-साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शुक्रवार को बीडीओ श्रीमती कनक द्वारा प्रखंड से संबंधित सभी जिम्मेदारियां उन्हें औपचारिक रूप से सौंप दी गईं।
प्रभार ग्रहण करने के बाद सीओ सह बीडीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से क्षेत्र का चौमुखी विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मियों से निष्ठा के साथ कार्य करने की अपील की और स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका उद्देश्य है कि विकास कार्यों का लाभ सीधे ग्रामीण जनता तक पहुंचे।