
Location: Manjhiaon
मझिआंव प्रतिनिधि
बरडीहा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राकेश सहाय की अध्यक्षता में हुई बैठक में ईद, रामनवमी और सरहुल पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही, डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया।
अंचल पदाधिकारी (सीओ) ने स्पष्ट किया कि अश्लील गाने और डीजे बजाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पर्वों के शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग करें।
बैठक में बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय, थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह, एसआई मृत्युंजय कुमार, अनिल कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि ललन यादव, मुखिया प्रतिनिधि नसरुद्दीन अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।