
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि)।
मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री व्रत श्रद्धा और आस्था के साथ विधिपूर्वक संपन्न किया। नगर पंचायत क्षेत्र के शिव मंदिर परिसर, देवी मंदिर के समीप तथा ग्रामीण इलाकों के विभिन्न स्थलों पर अहले सुबह से ही महिलाओं ने स्नान ध्यान कर सोलह श्रृंगार के साथ पूजा-अर्चना की।
व्रती महिलाओं ने वट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए धागा लपेटा और बांस से बने पंखे से वट वृक्ष को झलते हुए पूजा की। पूजा के बाद सभी ने अपने पति की दीर्घायु और सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।
सबसे अधिक भीड़ नगर पंचायत स्थित ब्लॉक के समीप शिव मंदिर के पास देखी गई, जहां दर्जनों गांवों से आईं सैकड़ों सुहागिनों ने वट सावित्री पूजा में भाग लिया। इस अवसर पर पंडित विनय पाठक, वीरेंद्र पाठक, अनिल पाठक, अखिलेश पाठक और सोनू पाठक ने सावित्री-सत्यवान की कथा का श्रवण कराया। कथा में सावित्री द्वारा अपने मृत पति सत्यवान को यमराज से पुनः प्राप्त करने की प्रेरणादायक गाथा सुनाई गई।
कथा और पूजा के उपरांत सभी सुहागिनों ने अपने-अपने पति से आशीर्वाद लेकर व्रत को पूर्ण किया।