
Location: Manjhiaon
मझिआंव: होली एवं ईद के त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मझिआंव और बरडीहा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। मझिआंव थाना में सीओ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में, जबकि बरडीहा थाना में बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में दोनों थाना क्षेत्रों के विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भाग लिया। निर्णय लिया गया कि होलिका दहन शांतिपूर्ण माहौल में होगा और रंगों का त्योहार आपसी सहयोग एवं भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।
शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त
अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं राकेश सहाय ने पंचायत प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी दी। वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर ने लोगों से हंसी-खुशी और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अशांति या अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी।
बैठक के दौरान सभी उपस्थित लोगों को मिठाई खिलाकर और अबीर-गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग:
इस अवसर पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, एसआई नसीम अंसारी, मृत्युंजय कुमार, एएसआई प्रसिद्ध पासवान, संतोष कुमार, आलोक कुमार, मारुति नंदन सोनी, मुखिया पति रमेश कुमार पासवान, इंदल कुमार सिंह, इबरार खां, वीरेंद्र विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।