
Location: Manjhiaon
मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव और बरडीहा प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों में शुक्रवार को रोजे के अलविदा की नमाज अदा की गई। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गांव, प्रखंड, जिला एवं देश की अमन-चैन के लिए दुआ मांगी।
नगर पंचायत क्षेत्र के मझिआंव मस्जिद मुहल्ला स्थित जामा मस्जिद में मौलाना सिद्दीक रजा, भुसुआ जामा मस्जिद में मौलाना सफीक रजा, बरडीहा प्रखंड के आदर, कुसुमिंया दामर और पूर्वी टोला में मौलाना आबिद रजा, बिचला टोला मस्जिद में मौलाना नसीम अख्तर, लहांसु टोला मस्जिद में मौलाना शाहिद अंसारी, लेभरी मस्जिद, सुख नदी, जतरो-बंजारी, कुसुमिंया दामर मस्जिद में नमाज अदा की गई।
इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मझिआंव व बरडीहा थाना की पुलिस मौके पर तैनात रही।