
Location: Manjhiaon
मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 स्थित मस्जिद मुहल्ला निवासी लगभग 65 वर्षीय राशिद मियां का मंगलवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से चिनिया रोग, हृदय संबंधी समस्याओं सहित अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। आर्थिक तंगी के चलते उचित इलाज न हो पाने के कारण उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनका अंतिम संस्कार स्थानीय कब्रिस्तान में मंगलवार को ही कर दिया गया। राशिद मियां के परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय है। उनके दो पुत्रों की मृत्यु पहले ही हो चुकी है, अब केवल एक विवाहित बेटी ही शेष हैं, जो मजदूरी कर किसी तरह घर चला रही है।
इस दुःखद घड़ी में तलशबरिया प्रखंड की मुस्लिम कमेटी ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए पहल की। कमेटी के सदस्यों और स्थानीय युवाओं ने आपस में चंदा इकट्ठा कर बुधवार को राशिद मियां की पत्नी फकुंरन बीबी को 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। कमेटी के सदस्यों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी हर संभव सहायता की जाएगी।
उपस्थित सदस्य:
इस मौके पर कैफ आलम, हामिद खां, राहत खां, पिंटू खां, आसिफ खां, बुधन मियां सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।