
Location: Manjhiaon
मझिआंव। नगर पंचायत क्षेत्र के मेन बाजार स्थित पिंपल पेड़ के पास सामुदायिक शौचालय की टंकी भर जाने के कारण उसका गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इस दुर्गंध भरे पानी से दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। हालात यह हैं कि दुकानदार नाक पर रुमाल रखकर अपनी दुकानों में बैठने को मजबूर हैं, जबकि राहगीरों को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
बुधवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण भीड़भाड़ अधिक थी, लेकिन नगर पंचायत की लापरवाही के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों ने नगर पंचायत प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया और जल्द समाधान की मांग की।
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को टंकी की सफाई कर उसे दुरुस्त कर दिया जाएगा।