
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि)।
मझिआंव थाना क्षेत्र के टरहे गांव में एक 16 वर्षीय युवती चंचल कुमारी ने बुधवार की शाम करीब 4 बजे अपने खपरैल मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका सीताराम साव की पुत्री थी। घटना के समय उसकी तीन बहनें घर में मौजूद थीं, जबकि मां मायके गई हुई थी और पिता गांव में काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि चंचल की शादी जून माह में होने वाली थी।
युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है और पूरा मामला रहस्यमयी बना हुआ है। इसी बीच परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए आनन-फानन में शव को फांसी के फंदे से उतार कर बांकी नदी स्थित श्मशान घाट ले जाकर दाह संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।
जैसे ही इस घटना की जानकारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को मिली, उन्होंने तत्काल सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार मुंडा को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब ग्रामीणों द्वारा शव में आग लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन मृतका के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस की उपस्थिति में ही बलपूर्वक शव को जला दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीणों ने पुलिस के विरोध को नजरअंदाज करते हुए कहा – “देखते हैं कौन क्या करता है, आग लगा दो।” इसके बाद शव को जला दिया गया। पुलिस टीम केवल मूकदर्शक बनकर रह गई।
सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार मुंडा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीणों ने कोई सहयोग नहीं किया। टरहे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह ने भी पुलिस को सहयोग देने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने किसी की नहीं सुनी।
उन्होंने यह भी बताया कि पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली गई है और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है। डीएसपी नीरज कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि युवती की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम से चलता, लेकिन ग्रामीणों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में जबरन शव जलाना कानून का उल्लंघन है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।