
Location: Manjhiaon
मझिआंव और बरडीहा प्रखंड में चैती नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। विभिन्न मंदिरों और देवालयों में पूजा-अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हो चुके हैं। राधाकृष्ण मंदिर परिसर में रामायण पाठ तथा बाजार स्थित राम-जानकी अखाड़ा के समीप सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है।
चैती नवरात्रि के शुभ अवसर पर देवी धाम मंदिर से 251 कलशों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा पूरे गाजे-बाजे और महावीरी झंडा के साथ मंदिर परिसर से मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ हुई। यात्रा मझिआंव खुर्द, गहीड़ी मोड़, चंद्रवंशी पेट्रोल पंप होते हुए बैलगाड़ी घाट स्थित कोयल नदी तक पहुंची। यहां मंदिर के पुजारी नीतु पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं को कलश में जल भरवाया गया, जिसके बाद पुनः देवी धाम मंदिर परिसर में कलश स्थापित किया गया।
पूरे मार्ग में “देवी मां की जय”, “बजरंगबली की जय” और “हर-हर महादेव” के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा।
इस धार्मिक आयोजन में मुख्य जजमान जितेंद्र सिंह सपत्नीक, मंदिर पुजारी नीतु पाठक, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, संरक्षक कृष्णा सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अगस्त तिवारी, उमेश यादव, वीपेश कुमार, सीटू कुमार, प्रकाश ठाकुर, उपेंद्र सिंह, मुनि यादव, मुकेश कुमार, सत्यदेव तिवारी, जितेंद्र पाठक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।