Location: Manjhiaon
मझिआंव: नगर पंचायत क्षेत्र के घर परिसर में आयोजित “नया उजाला नया सवेरा” बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ। टूर्नामेंट का आयोजन मारुति नंदन सोनी ने किया, जो पिछले कई वर्षों से इस खेल को बढ़ावा दे रहे हैं।
फाइनल मैच में डाल्टनगंज की दो टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। सरदार गुरजीत सिंह और अजय ठाकुर की जोड़ी का सामना शौर्य सोनी और नरेंद्र सिंह की जोड़ी से हुआ। सीधे दो सेटों में शानदार प्रदर्शन करते हुए शौर्य और नरेंद्र ने जीत दर्ज कर शील्ड अपने नाम की।
मुख्य अतिथि अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने विजेता टीम को ₹11,000 नगद और शील्ड, जबकि उपविजेता टीम को ₹5,100 नगद और शील्ड प्रदान की।
मैन ऑफ द मैच का खिताब नरेंद्र सिंह को मिला और मैन ऑफ द सीरीज शौर्य सोनी को चुना गया।
अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मझिआंव जैसे छोटे क्षेत्र में इस स्तर का खेल आयोजन काबिले तारीफ है। उन्होंने खेल मैदान की कमी को लेकर हरसंभव सहयोग और जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास, थाना एसआई संजय कुमार मूंड़ा, संयम सिंह, नागेंद्र सिंह, और अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कॉमेंट्री की भूमिका सोनू और रिंकू तिवारी ने निभाई।
इस टूर्नामेंट ने मझिआंव क्षेत्र में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के साथ ही खिलाड़ियों के हुनर को सामने लाने का काम किया। खेल प्रेमियों की भारी भीड़ ने आयोजन को सफल बनाया।