
Location: Manjhiaon
मझिआंव। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के जाहरसराय गांव स्थित परेहियाडीह टोला में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सह एमओ श्रीमती कनक द्वारा आदिम जनजाति (पीवीटीजी) के 89 लाभुकों के बीच 35-35 किलोग्राम राशन का वितरण किया गया।
इसके साथ ही, बीडीओ श्रीमती कनक ने ठंड के मद्देनजर असहाय बुजुर्गों के घर जाकर आठ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा आदिम जनजातियों को हर महीने राशन उपलब्ध कराया जाता है, जिससे उनके जीवन में सुधार हो सके। उन्होंने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए बुजुर्गों को कंबल देकर उनकी सहायता की जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान एजीएम मुकेश कुमार पांडेय, जनवितरण प्रणाली के दुकानदार विनोद राम और अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। इस पहल से लाभुकों में खुशी का माहौल देखा गया।