
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि) – थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में स्थित दुकानदार योगेंद्र पाल उर्फ बिगू पाल (लगभग 45 वर्ष) पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलावस्था में उन्हें खून से सने हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. विशाल कुमार मिश्रा द्वारा उनका प्राथमिक इलाज किया गया।
चिकित्सक के अनुसार, घायल के माथे, आंख और शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सीटी स्कैन के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ओपीडी रूम में भी काफी खून बहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के निर्देश पर एसआई आलोक कुमार अस्पताल पहुंचे और घायल का बयान दर्ज किया।
पूछताछ में योगेंद्र पाल ने बताया कि जोगीवीर गांव निवासी मोहम्मद अली ने उन पर हमला किया है। वहीं, घटनास्थल के पास मौजूद केहुनूर टेलर ने बताया कि बिगू पाल शराब के नशे में था और इधर-उधर सामान फेंक रहा था तथा किसी की बात नहीं मान रहा था।
समाचार लिखे जाने तक मझिआंव थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।