Location: Manjhiaon
मझिआंव:
मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में कल मंगलवार के शाम लगभग 3:00 बजे से विद्युत आपूर्ति ठप रहा जिससे लोगों को पीने के लिए पानी एवं अन्य कार्य बाधित रहा ।तथा रात्रि में लोग उमश भरी गर्मी से सो नहीं पाए रात भर बिजली आने की इंतजार करते हुए रतजगा कर सुबह किये।
इधर इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि मेराल प्रखंड के भागोंडी ग्रीड में 33केवी करकोमा में ब्रेक डाउन हो गया था , बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जांच पड़ताल करते रहे पर रात में फोल्ड नहीं पकड़ में आया,बुधवार को जंपर खोलकर जांच करने पर ट्रायल लिया गया तब जाकर आगे की कार्रवाई करते हुए बिजली बहाल किया गया ,इधर विद्युत विभाग उपभोक्ताओं का कहना है कि कभी भी महीना भर बिजली लगातार नहीं चलती है भगोड़ी एवं करकोमा के बीच यह बराबर त्रुटि पाया जाता है, इसे अभिलंब विभाग को त्रुटि को समाप्त करने की मांग उपभोक्ताओं के द्वारा की गई है ,ताकि आने वाले दिनों में लोगों को बिजली के अभाव में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ सके।