Location: Manjhiaon
मझिआंव। नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्री स्थित सोलहबिगहवा मुहल्ले में पीसीसी सड़क निर्माण के कारण कई घरों का पानी निकासी बाधित हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
ग्रामीणों की मांग अनसुनी
स्थानीय निवासियों ने 29 नवंबर और 13 दिसंबर को नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन देकर पहले नाली निर्माण कराने के बाद ही पीसीसी सड़क बनाने की मांग की थी। इस आवेदन में राम शरेस मेहता, शकुंतला देवी, शीतल किशोर, नरेंद्र कुमार पांडेय, गीता कुमारी, गुड्डू कुमार, कंचन कुमारी, रविंद्र प्रसाद, और उमेश सोनी सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर थे।
इसके बावजूद सुरेश मेहता के घर से प्रेम शंकर शर्मा के घर तक संवेदक ने आवेदन के मात्र 10 दिन बाद ही जबरन पीसीसी सड़क का निर्माण कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि पहले नाली निर्माण होगा, फिर सड़क बनाई जाएगी।
समस्या और जोखिम
पीसीसी सड़क मुख्य पथ से लगभग दो फीट ऊंची बन गई है, और मुख्य पथ पर भी नाली नहीं है। बारिश होने पर घरों में पानी भरने की आशंका बढ़ गई है।
कार्यपालक पदाधिकारी का बयान
कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि मुख्य पथ पर नाली निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को पत्र भेजा गया है। साथ ही नगर विकास विभाग से नाली निर्माण के लिए राशि की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही राशि उपलब्ध होगी, नाली निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
ग्रामीणों की मांग
स्थानीय लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी से समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की है ताकि बारिश से पहले पानी निकासी सुनिश्चित हो सके और लोगों को राहत मिल सके।